
बीकानेर,प्रदेश में पुलिस स्थापना दिवस मनाया गया इसी कड़ी में आज बीकानेर के पुलिस लाइन में भी संपर्क सभा आयोजित हुई जिसमे पुलिस के जवानों को पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश ने संबोधित किया 16 अप्रेल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। राजस्थान पुलिस अपनी गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप कानून-व्यवस्था, शांति एवं सद्भाव को बनाए रखने के साथ हिंसा और अपराध की रोकथाम के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। वहीं इस दौरान आईजी ओमप्रकाश ओर एसपी तेजेश्वनी गौतम ने जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले जवानों अति उत्तम और जवानों उतम पदो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एएसपी शहर और ग्रामीण सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।