












बीकानेर,पौष पुत्रदा एकादशी पर बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार, देश की अमन-चैन व शांति के लिए होगी पूजा, नशा मुक्ति का संदेश भी दिया जाएगा पौष पुत्रदा एकादशी के पावन अवसर पर श्याम बाबा के मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार दिल्ली से मंगाए गए सुगंधित व आकर्षक फूलों से किया जाएगा, जिससे मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित हो जाएगा।
इस पावन अवसर पर देश में अमन, चैन और शांति की कामना को लेकर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा में भाग लेंगे तथा कार्यक्रम के पश्चात भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
नववर्ष पर 11 किलो विशेष भोग सरोज वह ओम जिंदल द्वारा विशेष रूप से भोग लगाया जाएगा
नववर्ष के स्वागत के अवसर पर 1 जनवरी को बाबा श्याम को विशेष रूप से 11 किलो का सीजनल प्रसाद अर्पित किया जाएगा। इस भोग में गुड़ से बनी गजक, तिल से बनी पापड़ी, खजूर तथा ड्राई फ्रूट्स से बने विशेष मेवे शामिल रहेंगे। विधि-विधान के साथ विशेष पूजा-अर्चना कर यह भोग लगाया जाएगा।
नशा मुक्ति व नए संकल्प का संदेश
आयोजन के दौरान मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं से नशा छोड़ने की भी अपील की जाएगी। साथ ही नए वर्ष के अवसर पर सभी भक्तों को नया संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा, ताकि समाज में सकारात्मकता, स्वास्थ्य और सद्भावना का संदेश प्रसारित हो सके।
मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया जाएगा और पूरे आयोजन में भक्तों को आध्यात्मिक शांति व भक्ति भाव की अनुभूति होगी।
इस संबंध में के के शर्मा ने जानकारी दी ने बताया कि यह आयोजन आस्था के साथ-साथ सामाजिक संदेश देने का भी माध्यम बनेगा और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इसमें सहभागी बनने की अपील की गई है।
