Trending Now












बीकानेर,नोखा थाना इलाके के देसलसर भाटियान गांव में एक दलित युवक पर हुए जानलेवा हमलेबाजी के एक ओर मुलजिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि १३ अप्रेल हनुमान राम मेघवाल को गाड़ी कुचलने के प्रयास की इस वारदात में फरार आरोपी तुलछाराम पुत्र गणेशाराम जाट को गिरफ्तार किया है। इस वारदात में अब तक दो मुलजिम गिरफ्तार हो चुके है। इससे पहले रविवार को पुलिस ने शिवलाल जाट को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। वारदात में शामिल रहे कई अभियुक्त अभी फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल रामेश्वरलाल ,पप्पूलाल,टीकूराम,कांस्टेबल खुशराज,रामकल्याण, विनोद कुमार शामिल थे। जानकारी में रहे कि 13 अप्रेल को हुई इस वारदात में बोलेरों गाड़ी में सवार होकर बजरंग लाल,उसके भाई शिवलाल और जांगलू निवासी राजेन्द्र विश्रोई समेत तीन चार अन्य जनों ने हनुमानाराम मेघवाल को कुचलने के लिये उसे गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया और जाति सूचक गालिया निकाली। हनुमानाराम बुरी तरह घायल हो गया था। पुलिस ने उसके पर्चा बयान पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी लेकिन वारदात के बाद आरोपी गांव से भाग गये।

Author