बीकानेर,समाज सेवी दिनेश सिंह ने बताया कि बीकानेर के सभी रक्त दाताओं के प्रेरणा स्त्रोत समाज सेवी, सर्वधर्म सदभावना की हर समय मिशाल पेश करने वाले दिनेश सिंह भदौरिया का 192 राष्ट्र के राष्ट्रीय ध्वजों के तले अंतराष्ट्रीय स्तर पर सेवा सम्मान आगामी 24 अक्टूबर को दिल्ली में होने का निमंत्रण पत्र मंगलवार को मिला है।
अंतराष्ट्रीय समरसता मंच जिसको 22 राष्ट्र समर्थन प्राप्त है जो भारत देश को वीटो पावर बनाने के लिए वर्षों से देश के सभी जिलों के वरिष्ठ नागरिको, पत्रकारों, समाज सेवीओं, गणमान्य लोगों को साथ लेकर संघर्ष करने वाला संगठन है ,इसी संगठन के सचिव विवेक स्वामी के द्वारा भदौरिया के द्वारा 40 साल से हर तरह से मानव सेवा, पशु सेवा, नारी शक्ति के सम्मान बावत संघर्ष, सर्व धर्म संभाव की मिशाल, रक्त दान का रिकॉर्ड बनाने के कारण, पर्यावरण प्रेमी होने के नाते, संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस 24 अक्टूबर 2024 को दिल्ली में सम्मान किया जावेगा।
साथ ही आगामी 09 नवंबर 24 को फरीदाबाद दिल्ली एनसीआर में भदौरिया को उनके द्वारा किये जा रहे लापता बच्चों की तलाश, लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार, कोरोना काल में भी अपनी जान को जोखिम में डालकर 187 से अधिक कोरोना संक्रमण से मृत्यु को प्राप्त इंसानों का अंतिम संस्कार,यही नहीं कोरोना काल में आर्मी के कुछ जवानों की मृत्यु होने पर उनका भी अंतिम संस्कार करवाने देश भर में भदौरिया के द्वारा 150 से भी अधिक अलग अलग प्रान्त, जिलों में जाकर अपनी प्रेरणा से हजारों युवाओं के द्वारा रक्त दान शिविरों का आयोजन करवाने आदि जैसे मानवीय सेवा के कारण।