Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत प्राईवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) द्वारा रविवार, 09 नवम्बर 2025 को कार्यशाला एवं दीपावली मिलन समारोह “ज्ञान – प्रबोध” का आयोजन किया जाएगा।
पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि स्टेशन रोड़ स्थित महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में दोपहर 1:15 बजे आयोज्य “ज्ञान – प्रबोध” कार्यशाला में प्राईवेट स्कूल्स के टीसी एवं अवकाश के अधिकारों, आरटीई के अंतर्गत यूनिट कॉस्ट में वृद्धि एवं बकाया राशि हेतु चर्चा – परिचर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान लाडो प्रोत्साहन योजना एवं प्राईवेट स्कूल्स के कार्मिकों के कल्याण संबंधित विशेष जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।

Author