Trending Now




बीकानेर,13 मार्च बुधवार को नो स्मोकिंग डे पर सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल सोनी प्रणाम सोनी ने पेंटिंग पोस्टर बनाकर धूम्रपान न करने का सन्देश दिया। पोस्टर्स में बीड़ी,सिगरेट तथा धुएं फैलाने वाले नशे से दूर रहने का सन्देश चित्रो के माध्यम से प्रदर्शित कर जागरुक किया। पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान ने पोस्टर्स का अवलोकन करते हुए कहा कि आमजन धूम्रपान से दूर रहें यह कई बीमारियों की जड़ है।

केंसर, टीबी, श्वास, फेफड़ों की हानिकारक लाईलाज बिमारियां की वजह स्मोकिंग है।
धुएं से सम्बंधित नशा पर्यावरण प्रभावित करता है नरेंद्र बामलवा, बाबूलाल मांडण, पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने धूम्रपान छोड़ने के लिए लोगों को समझाया एवं संकल्प दिलाया। पोस्टर प्रदर्शित कर आमजन को धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता एवं धूम्रपान छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। समाज को धूम्रपान से मुक्त बनाने एवं काया को निरोगी रखने जानलेवा बिमारियों से बचाव व नकारात्मक प्रभावों को समाप्त करने के लिए आज संकल्प लेकर धूम्रपान छोड़ने का दिवस है।

Author