
बीकानेर,42 वे पूजन अनुष्ठान के अंतर्गत पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगुवाई में भारतीय संस्कृति एवं सनातन जागृति महा अभियान जारी हे इसके अंतर्गत ज्येष्ठ मास जून महीने के सनातन पर्व के रूप में निर्जला एकादशी पर्व सेवा के महादिवस के रूप मनाया जाएगा इस अवसर पर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी सहित जिले के 108 मंदिरों में पूजन भोग आरती अभिषेक शृंगार आरती के विविध अनुष्ठानों के साथ सेवा का महा दिवस अनुष्ठान होगा जिसमें सेंवईयो का भोग , ठंडा पानी , शर्बत सेवा की सेवाए दी जाएगी इसके अलावा गौ शाला में घास गुड़ पानी की सेवाओ के साथ रेन बसेरा के जरूरत मंद लोगो हेतु फलाहार आमरस दवाइयों की सेवाए दी जाएगी
प योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा, राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ) की अगुवाई में निर्जला एकादशी सौ वे सेवा शिविर के रूप में आहूत होगी सेवा शिविर में सभी सनातन भकत सभी दर्शनार्थियों द्वारा सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित भगवान श्री विष्णु के दशावतार की दिव्य व विशेष तस्वीर का पूजन कर आरती की जाएगी अभिमंत्रित देवचित्रों सहित भोग वितरित किया जाएगा
सेवा के इस महा अनुष्ठान में सेवाए देने एवम सहभागिता हेतु स्त्री पुरुष लक्ष्मीनाथ जी मंदिर स्थित गीता मंदिर व धनीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर में सनातन सेवा प्रहरी के रूप में पंजीकरण करवा सकेंगे जिन्हे परिचय कार्ड भी जारी होंगे भारतीय संस्कृति एवम सनातन सार्वभौम महासभा विप्र महासभा की और से पंडित योगेन्द्र कुमार की अगुवाई में आहूत हो रहे 42 वे पूजन अनुष्ठान में विविध अनुष्ठान परम्परागत रूप से लगातार जारी हे