Trending Now




बीकानेर-लगातार 37 दिन से बीकानेर क़े गोचर क्षेत्र में गोवंश और बेज़ुबान पक्षियो क़े लिये चारे पानी की सेवा क़े क्रम में आज निर्जला एकादशी सोमवार को बीकानेर से 17 किलोमीटर दूर किलचु रोड पर कोटडी गांव में जहाँ अत्यधिक मात्रा में गौ धन हैँ, बीकानेर सेवा योजना क़े कार्यकर्ताओ ने सोमवार निर्जला एकादशी को 27 किंवटल मूंगफली चारा और तुड़ी यहां कुवे पर बने होद में डलवाया l चारा तुड़ी की गाड़ियों को सुबह गोकुल सर्कल पर बीकानेर सेवा योजना क़े सरक्षक एवं भाजपा नेता प्रेम कुमार व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया lबीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि संस्था द्वारा यहां पूर्व में भी तीन, चार बार हरे चारे की सेवा की जा चुकी हैँ, अब संस्था द्वारा यहां एक महीने तक पशुओं क़े चारे की व्यवस्था जनसहयोग से कर दी गई हैँ l आज क़े इस पुनीत कार्य में त्रिलोक बिस्सा, सीमा पारीक, योगेश बिस्सा, छोटूलाल चुरा, इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, क़े सी ओझा, रामलाल पवार, सुमन ओझा जोशी,वीरेंद्र सिँह चौहान, राधा श्री पुरोहित, पूजा प्रजापत,बद्रीदास जोशी,सुरेन्द्र कल्ला, राकेश चुरा, आशीष चुरा, विमल आचार्य का सहयोग रहा, जबकि इस पुनीत कार्य में श्रीमती सरस्वती व्यास, ज्योति बिस्सा, जगमोहन स्वामी, श्रीनाथ व्यास, विश्वनाथ व्यास (कलकत्ता )श्रीलाल रंगा, सुखदेव रंगा, अशोक व्यास (बंगलोर ), हेमंत सोनी, जगदीश सोनी, वीरेंद्र सिँह चौहान, सीमा पारीक, श्रीलाल व्यास (पारीक )त्रिलोक बिस्सा, योगेश बिस्सा, राधा श्री पुरोहित, फुसाराम पवार, छोटू चुरा, रेखा बिस्सा, सुनीता रंगा, सरिता पुरोहित पूजा प्रजापत क़े सी ओझा का आर्थिक सहयोग रहा ल सेवा योजना की उपाध्यक्ष सुमन ओझा जोशी ने बताया कि 19 जून बुधवार को सुबह स्वरूपदेसर रोड पर रोही में गोवंश क़े लिये हरे चारे की व्यवस्था और पानी टेंकर की व्यवस्था की जाएगी l साथ हीं बीकानेर सेवा योजना द्वारा पांचू तहसील क़े अंतर्गत आने वाले नात्थूसर गांव स्थित गौ शाला में भी 3000/- क़े पानी टेंकर की व्यवस्था जनसहयोग से की गई l

Author