Trending Now







बीकानेर,राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पीबीएम अस्पताल के गवर्नमेंट स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में “बेटियां अनमोल है” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के जिला पीसीपीएनडीटी एवं आईईसी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी ने कहा कि बेटियां अनमोल है इन्हें बराबरी के अवसर दें तो ऊंची उड़ान भरेगी। उन्होंने बताया कि मुखबिर योजना के तहत गर्भस्थ शिशु लिंग जांच या कन्या भ्रूण हत्या करने वालों की सूचना देने वाले को ₹3,00,000 इनाम का प्रावधान है, उससे भी ज्यादा जरूरी है हमारी मानवीयता और कर्तव्य। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में भ्रूण लिंग जांच करने वालों की सूचनाओं को जुटा कर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचाने की अपील की। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डॉ अनीता पारीक ने मातृशक्ति को घर परिवार और समाज की धुरी बताया और सरकार द्वारा जन आधार में मुखिया बनाने का महत्व बताया। बीकानेर जोन के उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष ने लड़के और लड़कियों के लिए सामानता की वकालत की और देश के विकास में दोनों के बराबर योगदान हेतु वातावरण तैयार करने की बात कही। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता तथा डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा ने उपस्थित बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की बधाई देते हुए स्वास्थ्य कर्मी के रूप में अपने कर्तव्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निभाने का संदेश दिया। जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी ने बताया कि 24 जनवरी 1966 को इंदिरा गांधी ने भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर संभाली थी और गर्व की बात यह भी है कि आज देश की राष्ट्रपति भी महिला है। डॉ नवल गुप्ता ने पितृसत्तात्मक सोच को पीछे छोड़कर प्राकृतिक संतुलन का साथ देने की वकालत की। डॉ गौरी शंकर जोशी ने बताया कि बालिकाओं के लिए समाज में हो रहा परिवर्तन स्पष्ट है कि आज गोद लेने के संदर्भ में बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाने लगी है। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण द्वारा अल्ट्रासाउंड के दुरुपयोग, मुखबिर योजना, डिकॉय ऑपरेशन तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 की तकनीकी जानकारियां साझा की गई। नर्सिंग स्कूल के प्रधानाचार्य अब्दुल वाहिद ने भी विद्यार्थियों को संबोधित कर उत्साहवर्धन किया। कार्यशाला के दौरान वीडियो फिल्म प्रदर्शन द्वारा विषय की गंभीरता से अवगत करवाया गया। इस अवसर पर डॉ संगीता सेठिया, रेडियोलोजी विभाग से डॉ सचिन बांठिया सहित नर्सिंग स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ भी ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य द्वारा किया गया, सहयोग भोजराज मेहरा का रहा।

*पोस्टर प्रतियोगिता में मुस्कान भाटी प्रथम*
बेटी बचाओ कार्यशाला के दौरान नर्सिंग विद्यार्थियों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 विद्यार्थियों ने अपना हुनर दिखाया। इनमें से मुस्कान भाटी ने प्रथम स्थान, गुंजन ने दूसरा तथा ओमप्रकाश व दीपक ने तीसरा स्थान हासिल किया। शीतल प्रजापत, शाहिना बानो व निमा डेलू ने सांत्वना पुरस्कार जीता। इसी के साथ गत वर्ष आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें कोमल दीप व खुशबू मेघवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Author