Trending Now


 

 

बीकानेर-राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सामाजिक सरोकारों की अग्रणी संस्था कल्याण फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा बीकानेर के युवा चिकित्सक MDS (endodontist) कंसलटेंट कोठारी हॉस्पिटल डॉक्टर अमित छापरवाल का चिकित्सक गौरव सम्मान से सम्मानित किया जिसमें डॉ.अमित को साल, माला, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया

इस अवसर पर फाउंडेशन की निदेशक कामिनी भोजक  ने कहा कि चिकित्सक धरती पर भगवान का दूसरा स्वरूप होते है इनका सम्मान करना देवसम्मान के बराबर है और डॉ.अमित सरल सहज और मिलनसरिता के पर्याय है

पर्वतारोही वरिष्ठ समाजसेवी आर के शर्मा ने कहा कि युवा चिकित्सक डॉक्टर अमित पूर्ण सेवाभाव से अपने पास आने वाले रोगी को चिकित्सक लाभ प्रदान करते है इनका सरल स्वभाव इनको कम उम्र में ही आम व्यक्तियों में आकर्षित करता है

बीकानेर शाकद्वीपीय संघ के अध्यक्ष दयाशंकर शर्मा ने कहा कि डॉ. अमित ने जिस तरह अपनी योग्यता से आम जनो को राहत पहुंचाई है वो इनको विशेष बनाती है

वरिष्ठ समाजसेवी सत्यदेव शर्मा ने आशीर्वचन में कहा कि जिस तरह का सेवाभाव है ये नए आयाम स्थापित करेगा

युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मयूर शर्मा उर्फ “दाऊजी लहरी” ने डॉ.अमित छापरवाल के व्यक्तित्व पर बताते हुए कहा कि डॉक्टर अमित जैसे चिकित्सक आज के दौर में मानवता की मिशाल है

डॉ.अमित छापरवाल ने स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि में अपने जीवन और कार्यक्षेत्र के माध्यम से आम जन की सेवा कर पा रहा हु और प्रसन्नता भी है कि आप जैसे लोग समय समय पर हौसला अफजाई करते रहते है

संचालन एडवोकेट जितेंद्र भोजक ने किया

इस अवसर पर नितिन वत्सस, विनोद शर्मा, मणि शर्मा, हेमलता शर्मा, जया शर्मा, नताशा वत्सस, धनिष्ठा वत्सस, खुश भोजक सहित गणमान्य जन मौजूद थे

Author