Trending Now

बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है आये दिन 150 के पास मरीज सामने आ रह ेहै। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि सभी पॉजिटिव अपने घरों मे आइसोलेट है। अगर कोई गंभीर मरीज है तो उसे अस्पताल में रखा गया है। फिलहाल जांचों को दायर बढ़ा दिया है जिससे Óयादा मरीज सामने आने से इस कोरोना की चेन को जल्दी ही तोड़ा जा सकता है वही सोमवार को को पहली लिस्ट मे 56  मरीज सामने आए है अभी पाजिटिव व्यास कॉलोनी से 6 पवनपुरी से 6 सुराना का मोहल्ल्ला, सिटी कोतवाली के पीछे ,मिल्ट्री हॉस्पिटल,शिवबाड़ी ,छबीली घाटी ,मुरलीधर ,तोलियासर,देशनोक ,जवाहर नगर, लाइन पुलिस,ज्योति नगर, अम्बेडकर कॉलोनी, नापासर,

Author