Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान व समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के सहयोग द्वारा बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज व संत मनुजी महाराज के सानिध्य में विगत 38 दिनो से ११ हजार पौध वितरण व पशु पक्षी सेवा अभियान चल रहा है।जनमाष्टमी के पावन पर्व पर आज व कल शहर भर में घूम रहे निराश्रित पशुओं एवं बेजुबान पक्षियों की सेवा हितार्थ 11 क्विंटल बाजरा द्वारा बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज का जगह जगह निराश्रित पशु पक्षियों की सेवा की जा रही हे। सेवाभाव के साथ जन्माष्टमी पर्व गोवंश व पशु पक्षी सेवा के साथ मनाया जा रहा है। भगवान कृष्ण के प्राकट्य पर्व पर समाजसेवी धामू परिवार के तत्वावधान में भागवत आयोजन से पुर्व दिल खोलकर पशु पक्षियों की सेवा व ११००० पौध वितरण के प्रकृति पर्यावरण संवर्धन संरक्षण निमित्त पौध महायात्रा के साथ आज पशु पक्षियों की सेवा का अभियान आज व कल दिन भर चलाया जा रहा है। भगवान के जन्मदिन पर पौध वितरण” व पशुओं पक्षियों हेतु चारा चुग्गा पानी के पंरिडे व गायों बछडों व निराश्रित नंदियों की सेवा संस्थान व रुपकिशोर नवरत्न शिवलाल धामू द्वारा करवायी जा रही है। उपरोक्त गोवंश की सेवा पर बाल संत जी ने कहा भगवान कृष्ण का जन्म धर्म की रक्षा और अधर्म का नाश एवं निराश्रित गोवंश के पालन व पूजन की प्रेरणा देने के लिए हुआ था। “संसार के प्रत्येक जीव को अगर कृष्ण कृपा चाहिए, तो करें गोवंश का पालन रक्षा एवं पूजन साथ ही साथ प्रकृति की निस्वार्थ भाव से सेवा। तो जीवमात्र का इहलोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं। पशु पक्षियों की सेवा व पौध वितरण सेवाश्रम मे हरिकिशन नागल, मुलचंन्द सुथार,ओमप्रकाश कुलरिया देवकिशन गैपाल,सीमा पुरोहित,नंदिनी पारीक, हितेश नागल,नितेश आसदेव,शेखर भाटी,आदि अपनी सेवा दे रहे हैं।

Author