
श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्ध जनों को सम्मान बैठाकर छड़ी व अन्य उपकरण श्री भेरूदान पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिए गए। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस के बिहानी ने संबोधित करते हुए कहा कि महापुरुष समारोह समिति ने वृद्धजनों के लिए सहायता स्वरूप जो कार्य किया है यह प्रेरणादाई व प्रशंसनीय है ।संस्था के अध्यक्ष श्री गोपाल राठी को जब भी सहयोग के लिए गया ये सदैव तन मन धन से सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारी रामचंद्र राठी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर यह अच्छी शुरुआत है ।हर क्षेत्र में समर्पित होकर सेवा देने वाले निर्मल कुमार पुगलिया ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्तियों को आज दिन में भी जरूरत अनुसार उपकरण दिए जाएंगे। संस्था अध्यक्ष समाजसेवी भामाशाह श्री गोपाल राठी ने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि हम वृद्ध जनों का सम्मान करें तथा चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का भी सम्मान करें आर्थिक सहयोग सहयोगी श्री भेरूदान पुगलिया चेरिटेबल भामाशाह का आभार प्रकट किया गया।इस अवसर पर युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश भादानी ललित कुमार बाहेती बजरंग लाल भोजक तुलसीराम चोरडिया मदन मीना तोलाराम मारू अध्यक्ष अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब श्री डूंगरगढ़ आदि भी उपस्थित रहे।