
बीकानेर,आज़ अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर राजकीय चिकित्सालय नंबर 3 मे नर्सिंग की जन्मदात्री फ्लोरेन्स नाइटिंगल को माला व पुष्प अर्पण कर उनको याद किया गया, साथ ही साथ वर्तमान मे पहलगाव हमले मे और युद्ध मे सहीद हुए नागरिकों और सेनिको को श्रद्धांजलि भी दी गयी. चाहे कोरोना काल हो या युद्ध की स्थिति नर्सेज ने अपना कर्म व धर्म हमेसा निभाया है, और हमेसा निभाएंगे।समस्त डिस्पेंसरी स्टाफ इस प्रोग्राम मे शामिल हुआ। यह जानकारी साजिदा बानो ने दी।