Trending Now


बीकानेर,जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि 27 जुलाई को हरियाली तीज के अवसर पर पूरे राजस्थान में ढाई करोड़ पौधों का रोपण एक साथ किया जाएगा। उन्होने आमजन से अपील की है कि हरियाली तीज के दिन 27 जुलाई को जिले के सभी लोग पौधरोपण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने घरों के आसपास बड़ी संख्या में पौधे लगाएं। साथ ही हरियालो राजस्थान ऐप पर जाकर पौधरोपण का जियो टैग भी करें। ताकि इन पौधों की भी हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत गणना की जा सके।

जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग हरियाली तीज पर बड़ी संख्या में पौधरोपण करने के कार्यक्रम को सीरियली लें। पर्यावरण संरक्षण को लेकर यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। लिहाजा हरियाली तीज के अवसर पर सभी विभाग अधिकाधिक पौधरोपण कर इसका जियो टैग भी करें। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष बीकानेर जिला पूरे राजस्थान में पौधा रोपण में प्रथम स्थान पर रहा था। इस वर्ष भी हमें इसे बरकरार रखना है और यह आमजन के सहयोग से ही संभव है।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ले रही थी। जिला कलेक्टर ने कहा कि नर्सरियों में अगर पौधों की कुछ कमी हो तो पेड़ों के नीचे उगे हुए छोटे छोटे पौधों का भी पौधरोपण में उपयोग किया जा सकता है। साथ ही कहा कि पौधे केवल लगाने नहीं है बल्कि उनका संरक्षण भी करना है।

*हरियालो राजस्थान में जिले को मिला 50 लाख पौधे लगाने का टार्गेट*
इससे पूर्व बैठक में डीएफओ रतन सिंह ने बताया कि पूरे राजस्थान में हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत कुल 10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। जिनमें से बीकानेर जिले को 50 लाख पौधे लगाने का टार्गेट दिया गया है। जिनमें सर्वाधिक 22 लाख पौधे लगाने का टार्गेट शिक्षा विभाग को मिला है। इसके अलावा वन विभाग को 13 लाख, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज को करीब 7 लाख,नगरीय विकास एवं आवासन व राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को 2-2 लाख पौधे लगाने के अलावा अन्य सभी विभागों को भी पौधरोपण का टारगेट दिया गया है।

*वन विभाग की 30 नर्सरी में 30.93 लाख पौधे हुए हैं तैयार*
बैठक में सहायक वन संरक्षण डॉ पूजा पंचारिया ने बताया कि जिले में वन विभाग की कुल 30 नर्सरियां है। जिनमें कुल 30 लाख 93 हजार पौधे तैयार किए गए हैं। जिनमें से 17 लाख 80 हजार पौधे आमजन को और विभिन्न विभागों को वितरण के लिए दिया गया है। वहीं 13 लाख 13 हजार पौधों का रोपण वन विभाग की ओर से वन भूमि पर किया जाएगा।

*हरियालो राजस्थान ऐप पर जाकर ऐसे करें जियो टैग*
डीएफओ रतन सिंह ने बताया कि आमजन भी पौधरोपण कर उसका हरियालो राजस्थान ऐप पर जाकर जियो टैग कर सकते है। इसका तरीका बहुत ही सरल है। सबसे पहले प्ले स्टोर से हरियालो राजस्थान ऐप डाउनलोड कर लें । फिर ऐड प्लांटेशनटाइप-ब्लॉक प्लांटेशन- कैप्चर इमेज-सेलेक्ट लैंड ओनरशिप-स्लेक्ट डिपार्टमेंट में अदर्श सेलेक्ट करते हुए-प्रेस एडिट टू एड-करंट लोकेशन-एड लिस्ट ऑफ़ प्लांटेशन-सबमिट एंट्री कर दें ।

बैठक में सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत समेत अन्य सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Author