Trending Now


 

 

बीकानेर,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गाँधी की जयंती 20 अगस्त को सदभावना दिवस के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं समरसता इंटरनेशनल कॉग्रेस (VSO) के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर बीकानेर, गंगाशहर निवासी समाजसेवी पुखराज सोनी को “राजीव गाँधी समरसता अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें अभिनन्दन-पत्र, शॉल, साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के मुख्य सलाहकार और प्रसिद्ध कानूनविद डॉ. कुलदीप प्रसाद शर्मा (एडवोकेट, राजस्थान उच्च न्यायालय) ने बताया कि सोनी का स्वागत मुख्य द्वार पर तिलक व बेज लगाकर किया जाएगा। इसके साथ ही वे सम्मेलन में अपने विचार भी प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम में भारत, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, ऑस्ट्रिया, क्रोएशिया, फिनलैंड, ट्यूनिशिया, जर्मनी, इराक, इजराइल, मैसिडोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड, नाइजीरिया, नॉर्वे, रोमानिया, डेनमार्क, श्रीलंका, मालदीव, किर्गिज़स्तान, फिलिस्तीन और फिजी सहित 25 राष्ट्रों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
इस दौरान नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यामूर्ति परमानन्द झा के हस्ताक्षरयुक्त अभिनन्दन पत्र भी सोनी को प्रदान किया जाएगा।
मानवीय एकता एवं विश्व बंधुत्व की भावना को आगे बढ़ाने हेतु सम्मेलन में “वसुधैव कुटुम्बकम” के संदेश को साकार करने पर विचार-विमर्श होगा। इसी क्रम में काठमांडू (नेपाल) में 28 से 30 दिसम्बर को आयोजित होने वाले सार्क सदस्य देशों के सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का आमंत्रण भी एडवोकेट नरेन्द्र कुमार पाण्डे (बोर्ड सलाहकार) द्वारा प्रदान किया जाएगा।

Author