Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी महाविद्यालय, बीकानेर के पशुपोषण विभाग द्वारा आई.सी.ए.आर. वित्त पोषित “पशु खाद्य संरक्षा और पशु उत्पादित खाद्य पदार्थों का मानव के सुरक्षित उपभोग के लिए गुणवत्ता मूल्यांकन” विषय पर 21 दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण सोमवार से शुरू होगा। प्रशिक्षण का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. आर.सी. अग्रवाल, उप-निदेशक, कृषि शिक्षा, आई.सी.ए.आर. न्यू दिल्ली एवं वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. ए.के. गहलोत द्वारा किया जाऐगा। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगे। निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरे देश से 25 प्रशिक्षाणार्थी भाग ले रहे है। जिसमें शिक्षक, वैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञ शामिल है। प्रशिक्षण के दौरान देश के ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय, आई.सी.ए.आर. संस्थानों के शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यानों का आयोजन होगा।

Author