Trending Now

बीकानेर,नोखा,एकादशी के पावन पर्व पर विप्र सेना नोखा ने सेवा और संवेदना का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया। कड़ाके की सर्दी के बीच संगठन द्वारा सड़क पर विचरण कर रही निराषित गोवंश को सवा कुंटल गुड़ की लापसी खिलाकर गौमाता के प्रति अपनी श्रद्धा और जिम्मेदारी का परिचय दिया गया।
विप्र सेना नोखा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सर्दी के मौसम में गायों को गर्म और पौष्टिक आहार की विशेष आवश्यकता होती है। इसी सोच के साथ एकादशी जैसे पुण्य दिवस को चुना गया, ताकि सेवा के साथ-साथ धार्मिक भावना भी जुड़ी रहे।
विप्र सेना ने सामूहिक रूप से गौसेवा कर यह संदेश दिया कि समाज की सच्ची सेवा वही है, जिसमें करुणा और संस्कार समाहित हों । विप्र सेना नोखा ने भविष्य में भी निरंतर गौसेवा एवं सामाजिक कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया।
विप्र सेना नोखा तहसील अध्यक्ष हेमंत जोशी ने प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित न रहते हुए भी इस गौसेवा कार्यक्रम की सराहना की तथा संगठन के कार्यकर्ताओं को निरंतर ऐसे सेवा कार्य करते रहने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष गंगाराम पारीक,संभाग उपाध्यक्ष पुखराज सांखी, प्रचार मंत्री कानाराम शर्मा,कोषाध्यक्ष कैलाश कठातला,मालचंद सारस्वत, राधेश्याम शर्मा, शिव,राजु, मघाराम पंचारिया ,महेश पारीक, रणजीत सिंह सहित कई विप्र बंधु मौजूद रहे।

Author