Trending Now












बीकानेर। डॉक्टर्स डे पर चिकित्सकों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी। स्वास्थ्य भवन सभागार में संयुक्त निदेशक डॉ देवेंद्र चौधरी, उपनिदेशक डॉ राहुल देव हर्ष, सीएमएचओ डॉ ओ पी चाहर ने केक काटकर सभी को खिलाई। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डॉ विवेक गोस्वामी सहित विभागीय चिकित्सक अधिकारी मौजूद रहे। चिकित्सकों ने कोरोना काल में डॉक्टर्स समुदाय द्वारा अपनी जान की बाजी लगाकर मानवता के प्रति ऐतिहासिक योगदान देने को चिर स्मरणीय बताया। इस दौरान शहीद हुए सभी कोरोनावरियर्स का भी स्मरण किया।

परिवार कल्याण अनुभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सहायक लेखाधिकारी अनिल आचार्य, एएसओ नवनीत आचार्य, राधा किशन सोलंकी, कैलाश तंवर, मनीष पुरोहित, भंवर देवड़ा इत्यादि द्वारा चिकित्सकों का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया व मिठाई बांटी गई। डॉ देवेंद्र चौधरी ने कहा कि कोराना काल में चिकित्सक जो सेवाएं दे पाए हैं उसमें निश्चित रूप से गैर तकनीकी कार्मिकों व अधिकारियों का भी उतना ही बड़ा योगदान रहा है जितना चिकित्सकों व नर्सेज का। उसके बिना ये युद्ध नहीं जीता जा सकता था।

Author