
बीकानेर,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को जयपुर में विशेष कार्यक्रम में एवं विशाल आम जन सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे जिसको लेकर आज बीकानेर में किसान आयोग अध्यक्ष व इस आमसभा बीकानेर शहर संयोजक सीआर चौधरी ने सर्किट हाउस में जिला पदाधिकारियों व कार्यकताओं की शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य की अध्यक्षता में बैठक को संबोधित करते हुए कहा बीकानेर शहर से चार पहिया वाहन व बसों द्वारा कार्यकर्ता जयपुर जायेंगे और आमसभा में शामिल होंगे जिसको लेकर जिला स्तर से मंडल स्तर तक जिम्मेदारियों दी गई है। आज की बैठक में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, उपमहापौर राजेंद्र पवार, महामंत्री मोहन सुराणा, नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष जितेंद्र रजवी, हनुमान सिंह चावड़ा, मंत्री जगदीश सोलंकी, संगीलाल गहलोत, इंदिरा व्यास, भारती अरोड़ा, अनुदेवी सुथार, कौशल शर्मा, चंद्र मोहन जोशी, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, चंद्रप्रकाश गहलोत, मुकेश ओझा, कपिल शर्मा, विनोद करोल, अजय खत्री, नरसिंह सेवग, अभय परीक, शिखर डागा, पूनमचंद पूनिया, राहुल पारीक, पुनीत शर्मा, अनूप गहलोत, मधुसूदन शर्मा, भीयाराम जोशी, विनायक पारीक उपस्थित रहे।