
बीकानेर में आज भारत में कोरोना के 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे होने पर शार्दुल सिंह सर्किल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई।, शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि आज का दिन भारत के लिए स्वर्णिम उपलब्धियों का दिन है। कोरोना वैश्विक महामारी से मुकाबला करने के लिए स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण भारत ने करके दिखा दिया कि हमारे वैज्ञानिक किसी से कम नही है। तमाम चुनौतियों के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में निशुल्क वैक्सीनेशन के अभियान में यह उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत के वैज्ञानिकों, स्वास्थ्यकर्मियों, चिकित्साकर्मियों और अन्य सभी कोरोना योद्धाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री के कार्यकाल मै इस उपलब्धि हासिल करने के उपलक्ष्य पर हमने आतिशबाजी कर मिठाई बांटकर अपनी खुशियों का इजहार किया है ।आज हमने कोरोना काल के योद्धाओं का भी सम्मान किया है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल,भाजपा नेता मोहन सुराना सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।