
बीकानेर,राजस्थान अकाउंटेंट एसोसिएशन की ओर से विभिन्न छ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को प्रदेशव्यापी आंदोलन किया गया। इसी कड़ी में बीकानेर के जिला कलक्टरी परिसर में सोमवार को धरना दिया गया। राजस्थान एकाउंटेंट एसोसिएशन की जिला शाखा ने धरना स्थल पर सभा कर अपनी मांगों को बारे में अवगत करवाया । बाद में छह सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। इसमें अधीनस्थ लेखा सेवा संवर्ग की वर्तमान व्यवस्था को द्विस्तरीय करना, इस संवर्ग में पदोन्नति के अवसर बढ़ाने के लिए प्रमोशन कोटे में वृद्धि करना, लेखा सेवा संवर्ग में अनुभव सीमा 5 वर्ष से घटाकर तीन वर्ष करना आदि मांगे शामिल हैं। धरनार्थियों ने एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मेघवाल के नेतृत्व में कलक्टरी में नारे बाज की । मेघवाल ने आरोप लगाया कि पिछले 20 साल से हम मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी बात सुनी नहीं जा रही। दिन भर धरना देने के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।