Trending Now












बीकानेर,अपनी मांगों को लेकर शिक्षा निदेशालय को बंद करने के दौरान हुए माहौल के विरोध में आज निदेशालय के कार्मिकों की ओर से सद्बुद्वि यज्ञ कर सरकार का ध्यान आकर्षित किया। कर्मचारी नेता सत्यनारायण व्यास ने कहा कि जिस तरह प्रदर्शनकारियों ने निदेशालय में आकर उत्पात के हालात पैदा किये है। उस घटनाक्रम से कई कर्मचारी चोटिल भी हुए है। जिसके कारण पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। उत्पात करने वालों की पहचान होने के बाद भी उनकी न तो गिरफ्तारी हुई है और न ही विभाग की ओर कोई कार्यवाही की गई है। जिसके विरोध स्वरूप निदेशालय कार्मिक आन्दोलन की राह पर है। व्यास ने बताया कि ऐसी हरकत करने वालों को गिरफ्तार नहीं करने तक शिक्षा निदेशालय के कर्मचारी आन्दोलन करते रहेंगे। इस दौरान अहम कामकाज प्रभावित नहीं होने देंगे। आन्दोलन कर रहे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। आपको बता दे विगत दिनों राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद् रेसा की ओर प्रदर्शन किया गया था। निदेशालय कर्मचारी इस दौरान काम कर रहे थे। इस दौरान कुछ शिक्षा अधिकारियों की नारेबाजी और बातचीत कर्मचारियों को अनुचित लगी। विरोध करने पर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। मामला बढ़ता देख बीछवाल पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा।

Author