Trending Now












बीकानेर दलित समाज की ओर से छोटी काँसी बीकानेर की पावन धरा पर ओम प्रकाश लोहिया के नेतृत्व में ईद उल अजहा के मौके पर ईदगाह में नमाज पढ़ने आने वाले मुस्लिम समाज के लोगों पर पुष्प वर्षा की गई व शीतल जल की व्यवस्था की गई इस अवसर पर शहर काजी मुस्ताक अहमद हाफिज फरमान अली पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद कांग्रेसी नेता गुलाम मुस्तफा, अंबेडकर फाउंडेशन के अध्यक्ष राज्य मंत्री मदन गोपाल मेघवाल, शिवलाल तेजी, पार्षद नंदलाल जावा, प्रफुल हटीला,कामराज गोयल पूर्व पार्षद हरीशंकर नायक,मानक बाल्मीकि,साँगी लाल वर्मा, मेकस नायक, राकेश सिंगारीया, रविंद्र पंडित, देवानंद चावरिया, चोरूलाल चावरिया,अनिल चागरा ,आकाश लोहिया , अमर चंद सियोता तथा दलित समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग शामिल हुवे इस मौके पर शहर काजी साहब ने कहा ईद उल अजहा की इस मौके पर दलित समाज द्वारा भाईचारे का पैगाम पूरी दुनिया में फैले और देश की एकता और अखंडता कायम रहे हम एक दूसरे के सुख और दुख में इसी तरह शामिल होते रहे सही मायने में यही त्यौहार है पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने कहा ईद उल अजहा का त्यौहार त्याग तपस्या बलिदान का त्यौहार है इस त्योहार से हमें सीख लेनी चाहिए कि हमें अपने धर्म के प्रति निष्ठावान होना चाहिऐ

साथ ही साथ जिस देश में हम रह रहे हैं उस देश के प्रति हमे वफादार रहना चाहिए अगर देश मजबूत है तो हम मजबूत रहेंगे मैं सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख ,ईसाई,बोध,पारसी लोगों से गुजारिश करता हूं कि हमारी यह मोहब्बत हमेशा कायम रहे ओमप्रकाश लोहिया ने कहा बीकानेर का यह भाईचारा हमेशा कायम रहा है और कायम रहेगा हमने प्रयास किए हैं पहले हमने एक रोजा इफ्तार की दावत मुस्लिम भाइयों को दी आज हम ईद उल अजहा के मौके पर पुष्प वर्षा कर मुस्लिम भाइयों का स्वागत कर रहे हैं हमारा मकसद हे देश की एकता व अखण्डता कायम रहे ।

Author