
बीकानेर,अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा नोखा तहसील का अध्यक्ष बनने पर समाज बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया । स्वागत करने वालो मे महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री श्री दिलीप पंवार (नागौर) नौखा तहसील ईकाई के संरक्षक पुखराज बडगूजर ,नरेन्द्र चौहान, कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश गोयल, लाल चन्द चौहान आदी ने माला पहना कर राखेचा का अभिनंदन किया। राखेचा ने भरोसा दिलाया की आपके इस मान सम्मान की मैं कद्र करते हुए समाज हित का कार्य हर समय करता रहूंगा ऐसा आपको विश्वास दिलाता हूं और महासभा को नोखा में और भी मजबूत करूंगा