बीकानेर,राजस्थान प्रदेश भर के गौ ग्राम सेवा संघ के कार्यकर्ताओं के साथ साथ 1 दर्जन से अधिक गो सेवी एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से एवं गोचर आंदोलन के पुरोधा देवी सिंह जी भाटी के आशीर्वाद से गोपालन एवं गौशालाओं की विभिन्न मांगों को लेकर 25 अप्रैल को गौ ग्राम सेवा संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराना के द्वारा बीकानेर कलेक्ट्रेट के सामने आमरण अनशन का एलान किया था ।
25 अप्रैल को बीकानेर डिवीजन सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले हजारों गो भक्त की आम सभा के साथ आमरण अनशन शुरू होना था।
हमारे आमरण अनशन की घोषणा के बाद सरकार हरकत में आई राज्य सरकार द्वारा गौशालाओं को अनुदान हेतु आवश्यक राशि दी तुरंत आवंटन कर दी।
एवं राजस्थान सरकार के मंत्री प्रमोद जी भाया जैन एवं गोपालन के अधिकारियों के साथ वार्ता के अनुसार सरकार ने गौशालाओं की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
चारा की कालाबाजारी वह जमाखोरी रोकने के लिए आवश्यक कदम जल्द उठाने का आश्वासन दिया।
सरकार के इस आश्वासन के बाद प्रदेश भर के वरिष्ठ गो भक्तों एवं गो सेवी संस्थाओं से विचार विमर्श किया गया।
उसके बाद सभी की सलाह से यह निर्णय लिया कि,
सरकार को हमारी मांगे पूरी करने के लिए कुछ समय दिया जाना चाहिए ।
आप सब लोगों की सलाह पर 25 अप्रैल को जो प्रस्तावित आमरण अनशन का कार्यक्रम था,
वह आगामी तारीख तक एक बार स्थगित कर दिया गया है।
समय रहते सरकार ने गंभीरता पूर्वक कदम नहीं उठाए तो पुनःराज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
आप सब लोगों ने स्नेह जो, सहयोग जो ,आशीर्वाद दिया इसके लिए आप सबका संगठन बहुत-बहुत आभारी है
गो ग्राम सेवा संघ गौशाला एवं गौ माता सेवा बिना राजनीतिक किए हुए लगातार कर रहा है ।