
बीकानेर,जिले के नोखा क्षेत्र स्थित मूलवास गांव 15 अप्रैल को एक भव्य धार्मिक आयोजन का साक्षी बनेगा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इस दिन मुंबई से विशेष विमान द्वारा बीकानेर के नाल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां से वे दोपहर 4 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से मूलवास गांव स्थित बीएनपी इंटीरियर मुंबई के चेयरमैन पूनम कुलरिया के विला पहुंचेंगे।शाम 5 बजे विला परिसर में धर्मसभा का आयोजन किया गया है, जिसमें बागेश्वर सरकार का दिव्य प्रवचन होगा। इस विशेष आयोजन के लिए भव्य पंडाल की व्यवस्था की गई है, और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। हेलीपेड पर पूनम कुलरिया, भंवर नरसी और कुलरिया परिवार के अन्य सदस्य स्वयं महाराज का स्वागत करेंगे। धर्मसभा से पूर्व कुलरिया परिवार को बागेश्वर सरकार का आशीर्वाद प्राप्त होगा।इस आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।