Trending Now

बीकानेर,विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार के राजस्व व उपनिवेशन विभाग के मंत्री हेमन्त मीणा ने स्वीकार किया कि वर्ष 2019 से 2023 के बीच कोलायत व बज्जू में 1400 बीघा कृषि भूमि का नियम विरूद्ध आवंटन हुआ । गलत आवंटन के प्रकरणों की जांच कमेटी द्वारा जांच करवाकर दोषी भुमाफियों व जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । मंत्री मीणा कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के एक पूरक प्रश्न के जवाब में सदन को यह जानकारी दी।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने पूरक प्रश्न में कहा कि उन्होने इस संबंध में संबंधित विभाग से प्रश्न पुछा था जिसके जवाब में विभाग ने माना कि 69 आवंटनों में कुल 1400 बीघा भूमि का गलत आवंटन हुआ है । भाटी ने कहा वर्ष 2019 से 2023 के बीच टीसी आवंटन, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज विस्थापित, भूमिहीन, मोहरबंद, विशेष व सैनिक आवंटन की भूमि का गलत आवंटन कर दिया गया जिससे सरकार को करोड़ों रूपये की राजस्व हानि हुयी । अंशुमान सिंह ने कहा कि नौ माह पूर्व मुझे यह जवाब मिल गया था। जिला प्रशासन व आयुक्त उपनिवेशन के पास सम्पूर्ण सत्य होते हुए भी अनियमित आवंटन के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गयी । भाटी ने कहा कि उपनिवेशन अधिनियम 1975 के तहत 70 व 80 के दशक में हुए टीसी आवंटन को किसी अन्य खसरों/ग्राम में तबादल नहीं किया जा सकता है । वर्ष 1992 से बारानी भूमि के टीसी आवंटन रोक है इसके बावजूद भी 10 जुलाई 2023 को बज्जू में 1374 बीघा भूमि का टीसी आवंटन हुआ । 27 जुलाई को कुल 1667 बीघा भूमि को पुख्ता आवंटन कर दिया गया, पात्रता से अधिक भूमि आवंटन कर खातेदारी दे दी गयी व रजिस्ट्री करवाकर आगे सोलर कम्पनियों को विक्रय कर दी गयी।
भाटी ने कहा कि अनियमित आवंटन की संख्या और भी ज्यादा है । भाटी ने ऐसे गलत आवंटन करवाने वाले राजनैतिक संरक्षण प्राप्त भूमाफियों व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की । इस पर मंत्री मीणा ने कहा उप शासन सचिव के 14 मार्च के आदेशानुसार एक कमेटी बनाकर गलत आवंटन की जांच कर उसको निरस्त करने व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी ।

Author