बीकानेर,राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों यथा- राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन – एटक, राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन – सीटू , राजस्थान रोडवेज मजदूर कांग्रेस – इंटक, आरएसआरटीसी रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन एवं राजस्थान रोडवेज सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण समिति के प्रदेश पदाधिकारियों की 01 नवम्बर 2023 को दोपहर में हुई बैठक में सितम्बर 2023 से अक्टूबर 2023 तक दो माह के वेतन, पेंशन, दो माह के सेवानिवृति परिलाभ एवं वित्तीय वर्ष 2022 – 23 के बोनस-एक्सग्रेसिया के भुगतान की सुनिश्चितता नहीं होने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई है।*
*राष्ट्रीय स्तर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला दीपावली का महत्वपूर्ण त्योहार सिर पर आगया है, किन्तु दीपावली से पहले उपरोक्त भुगतान होने की कोई संभावना दिखाई नहीं देने से रोडवेज के सेवारत कर्मचारियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। राज्य सरकार द्वारा 01 जुलाई 2023 से मंहगाई भत्ते एवं मंहगाई राहत में की गई 04 प्रतिशत {42 प्रतिशत से 46 प्रतिशत} की बढ़ोतारी के अनुरूप रोडवेज में भी यह बढ़ोतरी अपेक्षित हो गई है।*
*उपरोक्त पृष्ठभूमि में राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे की बैठक में सर्वसम्मति से रोडवेज प्रबंधन एवं राज्य सरकार से दो माह के वेतन, पेंशन, सेवानिवृति परिलाभ, बोनस- एक्सग्रेसिया का आवश्यक रूप से 07 नवम्बर 2023 तक भुगतान करने एवं 01 जुलाई 2023 से मंहगाई भत्ते सहित मंहगाई राहत में 04 प्रतिशत की बढ़ोतरी का आदेश जारी करने की मांग की गई है।*
*इन मांगों के लिये 03 नवम्बर 2023 को एवं 07 नवम्बर 2023 को दोपहर में एक घंटे के प्रदेशभर में रोडवेज की सभी इकाइयों में रोडवेज के सेवारत कर्मचारियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदर्शन किये जायेंगे। आवश्यकता हुई तो, संयुक्त मोर्चे द्वारा कार्य बहिष्कार का फैसला भी किया जा सकता है।*
*संयुक्त मोर्चे ने रोडवेज के सेवारत कर्मचारियों एवं सेवानिवृत कर्मचारियों से अपील की है कि दो दिन के उपरोक्त संयुक्त प्रदर्शन कार्यक्रमों को एकताबद्ध होकर लागू करने की तैयारी शुरु करें।*
*प्रेषक:*
*एम.एल.यादव,*
*प्रदेश संयोजक,*
*राजस्थान रोडवेज के श्रमिक*
*संगठनों का संयुक्त मोर्चा, जयपुर*
*मो. 94140 44344*
—————-
*टिप्पणी: उपरोक्त पोस्ट राज्य सरकार में … मुख्य मंत्री, परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त), प्रमुख सचिव – मुख्य मंत्री, प्रमुख सचिव (गृह), परिवहन आयुक्त एवं रोडवेज में अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक, वित्तीय सलाहकार, कार्यकारी निदेशक (प्रशासन), कार्यकारी निदेशक (यातायात), उप महा प्रबंधक (प्रशासन) आदि को आज 01नवम्बर 2023 को दोपहर बाद 03.44 बजे ईमेल से प्रेषित करदी गई है।*