
बीकानेर, सिन्ध के महान संत अमर शहीद संत कंवर राम की बरसी रविवार, 28 नवम्बर को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस आशय की जानकारी देते हुए संत कंवर राम सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुन्दरलाल मामनानी ने बताया कि प्रतिवर्श की भांति इस वर्ष भी संत कंवर राम की बरसी मंदिर प्रांगण, सिन्धी धर्मशाला के पास, रथखाना कॉलोनी में समारोह पूर्वक मनायी जावेगी। संस्थान के सचिव सतीश रिझवानी ने बताया कि रविवार को प्रातः 10 बजे झण्डा रोहण के बाद 12 बजे तक कोविड एडवायजरी के तहत कीर्तन और सत्संग का कार्यक्रम रहेगा। दोपहर साढे बारह बजे भण्डारा होगा, जिसमें सेवा मंदिर में आ कर दे सकते हैं। महामारी के प्रकोप के चलते टिफिन की कोई व्यवस्था नहीं रखी गई है।