












बीकानेर,मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना आपूर्ति प्रणाली की गुणवत्ता और मजबूत प्रबंधन को परखने के उद्देश्य से आरएमएससीएल, जयपुर से सहायक महाप्रबंधक (लोजिस्टिक) डॉ. रोहित कुमार मीणा एवं जूनियर अकाउंटेंट विक्रम शर्मा ने 27 व 28 नवम्बर को जिला औषधि भण्डार एवं मेडिकल कॉलेज औषधि भण्डार, बीकानेर का दो दिवसीय निरीक्षण किया।
टीम ने निरीक्षण के दौरान भण्डार गृह परिसर, भण्डार प्रबंधन, दवा आपूर्ति व्यवस्था, क्रय आदेशों की प्राप्ति व अनुपालन, कोल्ड चेन रत्परखाव, डीजल जनरेटर संचालन, रिकॉर्ड कीपिंग, नियर-एक्सपायरी प्रबंधन, भौतिक सत्यापन आदि सभी व्यवस्थाओं का विस्तार से अवलोकन किया। अधिकारियों ने समस्त प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित, पारदर्शी और उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पाया।
निरीक्षण दल ने विशेष रूप से ड्रग स्टोर की साफ-सफाई, दवाओं की वैज्ञानिक ढंग से की गई स्टोरेज व्यवस्था, मशीनरी की पूर्ण क्रियाशीलता तथा स्टाफ की कार्यकुशलता की प्रशंसा की। फायर सेफ्टी प्रबंधन एवं प्रभारी अधिकारी द्वारा स्टाफ को दी गई ट्रेनिंग को ‘उत्कृष्ट व अनुकरणीय बताया।
टीम ने जिला औषधि भण्डार के प्रमारी डॉ. नवल किशोर गुप्ता व मेडिकल कॉलेज औषधि भण्डार के प्रभारी डॉ. शिव शंकर झबर के नेतृत्व में संचालित मजबूत प्रबंधन को राज्य स्तर पर मॉडल के रूप में लागू किए जाने योग्य बताया। बीकानेर वेयरहाउस में अपनाई जा रही कई प्रभावी प्रक्रियाओं को अन्य जिलों में लागू करने हेतु आवश्यक जानकारी भी संकलित की गई।
आरएमएससीएल अधिकारियों ने कहा कि बीकानेर औषधि भण्डार द्वारा अपनाई जा रही कार्यप्रणाली, पारदर्शिता और टीमवर्क प्रदेश की औषधि सप्लाई प्रणाली को नई मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
