Trending Now












बीकानेर,राज्य सरकार एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेशों की अनुपालना में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी थीम स्वयं और समाज के लिए योग (Yoga for Self and Society) है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य मय स्टाफ एवं विद्यार्थियों सहित दिनांक 21 जून 2024 को प्रातः 6:30 बजे रेलवे स्टेडियम, अंबेडकर सर्किल, बीकानेर में योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग एवं व्यायाम के साथ अपनी उपस्थिति प्रदान करेंगे। इस संबंध में कार्यालय स्तर पर समस्त राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों को निर्धारित तिथि एवं समय पर कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होने हेतु आदेश प्रसारित कर दिया गया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर बीकानेर के आदेश पर 16 अलग-अलग स्थानों पर बसों की व्यवस्था की गई है ताकि जिन विद्यालयों में आवागमन हेतु वाहन की व्यवस्था न हो उन विद्यालयों के विद्यार्थी एवं स्टाफ आयोजन स्थल पर सुगमता पूर्वक उपस्थित हो सके। इस आयोजन के सफल संचालन एवं योग क्रियाओं हेतु योग प्रशिक्षक/ वालंटियर की ड्यूटी लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।

Author