Trending Now




देश में महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। यहां अभी तक ओमिक्रॉन के ४० मामले सामने आ चुके हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में इस साल भी क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टियों का मजा किरकिरा हो सकता है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सतर्क हो गई है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बीएमसी ने क्रिसमस, न्यू ईयर की पार्टियों सहित होटलों, रेस्टोरेंट, भीड़भाड़ वाली जगहों ( मरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ इंडिया, समुद्र तटों) व मॉल्स में भीड़भाड़ पर नजर रखने का फैसला किया है।

क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान बीएमसी हर वार्ड में टीम करेगी जो कोरोना प्रोटोकॉल पर नजर रखेगा। यदि कहीं कोरोना नियमों का उल्लंघन होता है तो यह टीम उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। बीएमसी आयुक्त आईएस चहल ने कहा है कि इस दौरान जो लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चहल ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरियंट तेजी से फैल रहा है। मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर न आए इसके लिए लोगों को नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि शादी समारोह व सामाजिक समारोहों में कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और वहां भीड़ जमा हो रही है।

Author