बीकानेर,आज ब्राह्मण गौड़ सभा रानी बाजार बीकानेर में वृद्ध जन एवम् प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया निम्न लिखित अतिथियों के सानिध्य में किया गया
1. मंहत स्वामी विमर्शानंदगिरि महाराज
2. विधायक जेठानंद व्यास पश्चिम बीकानेर
3. डॉ अच्युत त्रिवेदी निदेशक पंडित कृष्ण चंद मेमोरियल सेंटर पवन पूरी
4. डॉ भूपेंद्र शर्मा सर्जन पी बी एम
5. दीपक शर्मा आर पी एस
6. हिमांशु शर्मा आर पी एस
7. मनोज शर्मा सी आई कोटगेट बीकानेर
मुख्य अतिथियों का स्वागत गौड़ ब्राह्मण सभा अध्यक्ष अजय गौड़ संजय गौड़ महासचिव, टी आर शर्मा कोषाध्यक्ष, भगवती प्रसाद गौड़ , वैध ओम प्रकाश गौड़ तथा पार्षद गजानंद , राजेंद्र , जगदीश एडवोकेट,विनोद कुमार एडवोकेट, दीनदयाल मुदग़ल लूणकरणसर गौरी शंकर गौड़ rd 465 संतोष कुमार मीडिया प्रभारी महेश शर्मा शर्मा एजेंसी, हेमंत वशिष्ठ, भीष्म महर्षि आदि ने अतिथियों का माला साफा सॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम में 48 प्रतिभावान बच्चों को चांदी का मेडल 500 रुपए नगद 8नाम तथा प्रशस्ति पत्र दे कर मुख्य अतिथियों ने सम्मान किया कार्यक्रम में आठ वृद्ध जनों का साफा, शॉल प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। समाज में विशिष्ट कार्य करने वाले ओ पी शर्मा लेखक , हरिश महर्षि बेस्ट एक्टर, राजस्थानी फिल्म एवं मिस्टर राजस्थान 2022 विजय कुमार शर्मा एडवांस माउंटिंग क्रॉस उत्तरकाशी,मनोज सुरोलिया सेंट्रल नोटरी एवं राजीव कुमार शर्मा सिल्वर मेडल 19 वि ओपन एथेलेटिक्स कैंपेन को भी सम्मानित किया गया ।