नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहनों में आग लगने की घटनाओं के मद्देनजर ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की 1,441 यनिट्स को वापस मंगा रही है। कंपनी ने कहा कि पुणे में 26 मार्च को हुई आग की घटना की जांच जारी है। प्रारंभिक मूल्यांकन में पाया गया कि यह एक अलग घटना थी। हालांकि, कंपनी उस बैच के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को वापस चेक करने के लिए बुला रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के हेल्थ चेकअप के लिए इन्हें वापस बुला रही है।
स्कूटर में आग लगने के बाद कंपनी ने किया रिकॉल
दरअसल, पुणे में 26 मार्च को ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक आग लगने की घटना सामने आई थी। पहली बार हुई इस घटना ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना के बाद इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता ने कार्रवाई करने और मामले की पूरी जांच करने का आश्वासन दिया था। वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद ओला इलेक्ट्रिक ने एक बयान जारी उचित कार्रवाई करने की बात कही थी। बीते दिनों कई अन्य ब्रांडों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं, जिसके बाद ओला ने ये रिकॉल किया है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की होगी जांच
ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि इन स्कूटरों का हमारे सर्विस इंजीनियरों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। सभी बैटरी सिस्टम, थर्मल सिस्टम के साथ-साथ सुरक्षा प्रणालियों में पूरी तरह से निदान के माध्यम से जाना जाएगा। ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसके बैटरी सिस्टम पहले से ही अनुपालन करते हैं और यूरोपीय मानक ईसीई 136 के अनुरूप होने के अलावा, भारत के लिए नए प्रस्तावित मानक एआईएस 156 के लिए परीक्षण किया गया है।
अन्य कंपनियों ने भी किया रिकॉल
आपको बता दें कि हाल ही में देश के विभिन्न हिस्सों में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों में आग लगने की व्यापक घटनाएं हुई हैं, जिससे निर्माताओं को अपने वाहनों को वापस बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। ओकिनावा ऑटोटेक ने 3,000 से अधिक यूनिट्स को वापस बुलाया था, जबकि प्योर ईवी ने लगभग 2,000 यूनिट्स के लिए रिकॉल किया था।
सरकार ने दी चेतावनी
इलेक्ट्रिक स्क्टूर्स में आग लगने की कई घटनाओं के बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए एक पैनल बनाया था। साथ ही सरकार ने कंपनियों को लापरवाही बरतने पर दंड की चेतावनी भी दी थी।