बीकानेर,सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि 17 जून को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एज्यूकेशन एंड रिसर्च की सीबीटी परीक्षा आयोजित हुई और कल घोषित परिणाम में संस्थान की जनक ओझा ने आल इंडिया रैंक 3905 और ईडब्ल्यूएस वर्ग में 275 वीं रैंक प्राप्त की है। इनके पिता विजय शंकर ओझा प्राइवेट कार्य करते है और माँ इंद्रा देवी गृहणी है। अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में 12वीं के साथ जैनिस्टा राजपुरोहित और जैसलमेर के हिमांक जोशी हैं।
भारत में बेसिक साइन्स में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए आईआईएसईआर की कुल 7 कॉलेज ओपन किये गए हैं जो पुणे, मोहाली, कोलकाता, बैंग्लुरू, भोपाल, तिरूअंतपुरम व तिरूपति में स्थित है। इन कॉलेजों में एडमिशन तीन चैनल केवीपीवाई, जेईई एडवांस और एससीबी से होते हैं। इसमें से एससीबी यानि सेंट्रल और स्टेट बोर्ड के टोपर्स विधार्थियों हेतु एप्टीट्यूड टैस्ट होता है