Trending Now




बीकानेर,नोखा उपखंड क्षेत्र में हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सामाजिक संगठन जन अधिकार सेना के प्रदेश प्रभारी हरिसिंह चौहान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ओझा के निर्देश अनुसार हरियाली अमावस्या के अवसर पर पूरे राजस्थान भर में विभिन्न तरह के पेड़ पौधे संगठन के पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओं के द्वारा लगाए गए। इसी के तहत नोखा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा की अगुवाई में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न तरह के पेड़ पौधे लगाए गए। जिसमें बेलपत्र अमरुद जामुन टाली आदि के पेड़ पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए। हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर लगाए गए।शर्मा ने कहा है कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का मूल आधार होते हैं।और जिस तरह धरती पर अभी ऑक्सीजन की कमी आ रही है। और विभिन्न तरह के संकट गहरा रहे हैं। इनमें पर्यावरण का अहम योगदान होता है। इसलिए हम सबको ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए और उनका संरक्षण करना चाहिए।इस मौके पर जन अधिकार सेना प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा जिला प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ओझा अभिषेक राधेश्याम पवन सारस्वत सांतनू ओझा बटुक सरस्वा यकसिक ओझा आदि मौजूद रहे।

Author