बीकानेर,जम्मू कश्मीर ,के कुपवाड़ा जिले में स्थित मोनाबल लोहिकूट मोनाबल इलाके के दौरे के दौरान गुर्जर बकरवाल समुदाय की शिक्षा एवं स्वास्थ्य की जर्जर हालत की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए इंटरनेशनल गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों ने मोना बल लोही कूट में पहुंचकर स्कूल हेल्थ सेंटर एवं समुदाय के लोगों से चर्चा की।
इस दौरे में इंटरनेशनल गुर्जर महासभा (आईजी एम )के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर के साथ जम्मू-कश्मीर प्रदेश के उपाध्यक्ष चौधरी कयूम, जनरल सेक्रेटरी चौधरी जहांगीर गुर्जर ,महिला अध्यक्ष शाजिया गुर्जर, महिला उपाध्यक्ष शमीमा चौधरी, कुपवाड़ा जिला अध्यक्ष चौधरी रियाज़ गुर्जर एवं आईजीएम के जम्मू कश्मीर पदाधिकारी मौजूद थे ।
आईजीएम की टीम का ग्राम वासियों एवं स्कूल के गुरुजनों द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल के चारों ओर लहराते हुए तिरंगे देखकर दौरे पर आए टीम का ह्रदय गदगद हो गया एवं बच्चों द्वारा अपने विचार रखने के साथ-साथ इलाके के प्रमुख जनों ने अपनी समस्याओं को लेकर दौरे पर आई टीम को बताया
मुख्य समस्याओं के तहत ट्राईबल क्षेत्र की सरकारी स्कूल मैं 380 बच्चों के बीच में मात्र 12 अध्यापक, दो अध्यापक स्कूल में पोस्टिंग के बावजूद भी नहीं पहुंचना ,बच्चों की शिक्षा के लिए मात्र चार क्लासरूम होना , खेल प्रांगण की असुविधा, हेल्थ सेंटर में डॉक्टरों एवं दवाइयों की कमी जैसी गंभीर समस्याओं पर दूरदराज के ट्राइबल क्षेत्र के ग्राम वासियों ने उनके साथ हो रहे भेदभाव के प्रति अपने दुख जताते हुए पहुंचे हुए दल के मार्फत उनकी समस्याओं को प्रशासन प्रदेश की सरकार एवं मोदी जी तक पहुंचाने का आग्रह किया।
कर्नल देव आनंद गुर्जर ने शिक्षक ग्रामवासियों एवं बालक बालिकाओं से अपने विचार रखते हुए सबसे पहले सबको बहुत सारी कठिनाइयों के बावजूद भी शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए एवं हमारे देश की शान राष्ट्रीय तिरंगा को उचित स्थान देने के लिए बधाई दी कर्नल ने यह भी बताया कि स्कूल में अध्यापकों एवं क्लास रूम की कमी को प्रशासन द्वारा जल्दी से जल्दी दूर करवाने का भरोसा दिलाया। ग्राम वासियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए बताया की जब कभी कोई भी समस्या आती है तो भारतीय सेना अपने कठिनाई एवं जान की परवाह ना करते हुए ग्राम वासियों की मदद करती है। चर्चा के दौरान कर्नल ने बताया कि कश्मीर में गुज्जर बकरवाल समुदाय के लोगों कि उग्रवाद की लड़ाई से मुकाबला करने में अहम भूमिका को नमन करते हुए राष्ट्र के प्रति भावना से सबको प्रेरणा लेने का आग्रह किया
कार्यक्रम में आईजीएम कश्मीर उपाध्यक्ष कैप्टन कयूम चौधरी प्रदेश महामंत्री चौधरी जहांगीर गुर्जर प्रदेश महिला अध्यक्ष शाजिया चौधरी प्रदेश महिला उपाध्यक्ष शमीमा गुर्जर कश्मीर महामंत्री सैफुद्दीन गुर्जर जिला अध्यक्ष बुटवाड़ा प्रयास गुर्जर जिला अध्यक्ष केंद्र बंद गुलाम कादिर खटाना जिला अध्यक्ष अनंतनाग चौधरी बशीर अहमद गुर्जर जिला अध्यक्ष बारामुला में श्री कसाना गुर्जर जिला अध्यक्ष पुलवामा शाभिर अहमद गुर्जर जिला अध्यक्ष बांदीपोरा गुलजार अहमद गुर्जर जिला अध्यक्ष सोफिया गुलाम मोहम्मद पोसवाल जिला अध्यक्ष बड़गांव मोहम्मद इकबाल गुर्जर कश्मीर न्यूज़ युवा उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद गुर्जर करना तहसील अध्यक्ष युसूफ खटाना तहसील अध्यक्ष कंगन चौधरी मुस्ताक अहमद खटाना जिला महिला अध्यक्ष केंद्र बल रुबीना गुर्जर के साथ बड़ी संख्या में गुज्जर बकरवाल समुदाय के प्रभुद जनों ने हिस्सा लिया।