बीकानेर,श्री साधुमार्गी जैन सेवा समिति,बीकानेर की साधारण सभा में संस्था के नव-मनोनीत अध्यक्ष कन्हैयालाल बैद ने आगामी सत्र हेतु नवमनोनित पदाधिकारीयो की घोषणा की। सभा का संचालन करते हुए सुशील बच्छावत ने सामूहिक रूप से मंगलाचरण का संगान किया।सभा में वीरेन्द्र बडेर, सुनील बांठिया,हेमन्त कुमार सिंगी, डॉ शरतचंद्र मेहता,श्रीमती सुशीला आरी,श्रीमती पुष्पा बांठिया,श्रीमती ज्योति सेठिया,श्रीमती भावनाजी डागा,श्रीमती नीतू मणोत मनोज दस्साणी हिम्मत बैद आदि वक्ताओं ने संघ विकास के बारे में विचार रखते हुए बैदजी के आगामी कार्यकाल हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।
दीपक रांका ने *पूज्य आचार्य प्रवर 1008 श्री रामलालजो म.सा* जो कि किशनगढ़ में विराजित हैं उनके आगामी चातुर्मास हेतु बीकानेर श्रीसंघ की और से दिये जाने वाले विनंती पत्र का वांचन किया।
कन्हैयालालाजी बैद ने आगामी सत्र हेतु निम्न पदाधिकारियों की घोषणा की-संरक्षक जयचन्दलाल सांड नथमल तातेड़, जयचन्दलाल डागा,श्रीमती सुधाजी रामपुरिया, उपाध्यक्ष- विनय डागा, मंत्री राजेन्द्र गोल्डी,सहमंत्री मनोज पारख, कोषाध्यक्ष रणजीत कोठारी, सह-कोषाध्यक्ष प्रकाश गोलछा।
इसके अतिरिक्त विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों को गति देने हेतु 14 समितियों का गठन किया गया और समिति के सदस्यों की घोषणा की।
सभा में संरक्षक जयचन्दलाल सांड, जयचन्दलाला डागा, पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र गोलछा, मोतीलाल बांठिया ने सभा में अपने विचार रखे।
नव-मनोनीत मंत्री राजेन्द्र गोलछा ने सभी सदस्यों को संघ सेवा में आगे आने का आह्वान किया और समता सर्व मंगल सर्वदा को आगे बढ़ाने हेतु निवेदन किया।
नव-मनोनीत कोषाध्यक्ष रणजीत कोठारी ने अपने विचार रखे। पूर्व मंत्री इन्दरचंद दुगड़ ने गत कार्यकाल का लेखा-जोखा रखा।