Trending Now












बीकानेर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को सादुलगंज स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई कर आम जन के अभाव अभियोग सुने।
इस अवसर पर गोदारा ने कहा कि विभिन्न योजनाओं में पात्रता रखने वाले लोगों को लाभ मिले, समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण हो। चिकित्सा, स्वास्थ्य ,शिक्षा बिजली, पानी से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान देते हुए इनसे जुड़ी समस्याओं का निस्तारण राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों को नियमित रूप से विभागीय योजनाओं की मॉनिटरिंग कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत से लेकर उपखंड व जिला स्तरीय अधिकारियों को भी आमजन की परिवेदनाओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने को कहा गया है । इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी । जनसुनवाई के दौरान आए प्रकरणों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश देते हुए खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि आमजन की समस्याओं को निस्तारित करवाने में अधिकारी विशेष रूप से संवेदनशील रहे।छोटे-छोटे कार्यों को करवाने में परिवादियों को अकारण चक्कर ना निकालना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को अपने कार्यालयों में नियमित रूप से परिवाद सुनने, दर्ज कर रिसिप्ट देने और समय पर इन प्रकरणों का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न उपखंड क्षेत्रों से आमजन समस्याएं लेकर उपस्थित हुए।

केंद्रीय गृहमंत्री के प्रस्तावित दौरे के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मंगलवार को प्रस्तावित बीकानेर दौरे के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से सुरक्षा-व्यवस्था और अन्य इंतजाम चौक चौबंद रखने को कहा ।

Author