
बीकानेर,भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) और कार्यक्रम अतिथि गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशोर तिवाडी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर पानी पिलाने जैसे पुण्य कार्य करना लोक में रहकर अलौकिक कार्य ही है।
कार्यक्रम संयोजक राकेश कोचर और सचिव विक्रांत कच्छावा अनुसार समाजसेवी लोग भी अपने हाथों से यात्रियों को जल पिलाकर खुशी और आनंद महसूस करते हैं।
पर्यावरण संयोजक कौशलेश गोस्वामी और समाजसेविका राजकुमारी व्यास ने बताया कि पानी पिलाने का कार्य एक धार्मिक कार्य है जिससे सूर्य देव भी प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं।
फोर्ट स्कूल प्रधानाध्यापिका पिंकी जोशी और संस्कार संयोजक धनराज सेन के अनुसार पानी पिलाने की पहल से यात्रियों को लू से बचने और प्यास बुझाने में मदद मिलती हैं।
उपाध्यक्ष राकेश शर्मा और संपर्क संयोजक लीला कृष्ण चावला ने बताया कि जहां ट्रेन कम समय के लिए रूकती है वहां सामाजिक संगठन सेवा कार्य कर रहे हैं।
महिला संयोजिका ज्योति शर्मा और विक्रम सांखला के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर पानी पिलाने जैसा पुनीत कार्य मिलना ईश्वर कृपा से ही संभव है।
महिला सहसंयोजिका श्वेता खत्री, गौतम गहलोत, प्रिंस सेठिया, महेंद्र कोचर, पदम बघेला, दिनेश माथुर, दीपक खत्री सभी के सामूहिक प्रयास से यात्रियों को बोगी तक जाकर ठंडा पानी पिलाने का यह कार्यक्रम सफल रहा।
सवेंद्र सिंह, प्रशांत सांखला, ललित गहलोत, साँवर सोलंकी गिरीशा, कोमलदीप ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया जिससे रेलवे स्टेशन पर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हुई।