बीकानेर,प्रशासन शहरों के संग रामपुरिया भवन गंगाशहर में कैंप के दौरान सभी विभागों के साथ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की विशेष उपस्थिति रही अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित अधिशासी अभियंता मदन लाल मीणा सहायक अभियंता रवि चौधरी मांगीलाल मीणा सुश्री स्वाति अग्रवाल एकीकृत महासंघ के तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा कनिष्ठ अभियंता मुकेश भाटी, परमवीर राठौड़ , ललित सोनी एकीकृत महासंघ जिला अध्यक्ष अजय पाल सिंह जिला महामंत्री ओमप्रकाश चारण पूरी टीम के साथ जनता से रूबरू होते रहे । साथ ही रवि चौधरी व मुकेश भाटी द्वारा शिकायत आने पर कुम्हारों का मोहल्ला गली संख्या 4 में पानी की पाईप लाईन में चोकिंग की शिकायत आने पर तुरन्त मौक़े पर जाकर गली की पाईप लाईन खुदवाक़र चोकिंग निकाली गई तथा पानी की सप्लाई संबंधित जल कनेक्शन एवं पुरानी पाइप लाइन बदलने बाबत काफी तादाद में रजिस्टर में कार्य इंद्राज किया गया राजस्थान सरकार के पीसीसी सदस्य मगन महाराज ने अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक बंसल के साथ वार्ता करते हुए कहा कि हमारे गंगाशहर में जो टंकी बनाई गई है उससे बहुत राहत मिली है कुछ मोहल्लों में पाइप लाइन का मिलान करना है अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर संभव पाइप लाइनों का काम समय पर किया जाएगा । प्रदेशाध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने जनता से अपील की आपके क्षेत्र में काफ़ी संख्या में अवैध कनेक्शन चल रहे हैं उनको नियमित करवाने की कृपा करें जिससे पानी चोरी होने से बचे और विभाग द्वारा किया गया कनेक्शन सही मापदंड से होगा और पानी भी प्रेशर से मिलेगा इस पर अधिकारी डोर टू डोर टीम बनाकर काम कर रहे है और पूरे क्षेत्र का सर्वे भी कर रहे है व अधिशासी अभियंता श्री मदन लाल मीणा ने कहा कि हर संभव विभाग द्वारा समय पर सप्लाई और आपकी शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा अवैध कनेक्शनों को विभाग बर्दास्त नहीं करेगा इनको जल्दी से जल्दी नियमानुसार नियमित करावे ।