Trending Now

बीकानेर,आज गंगाशहर वार्ड न. 46 मे अवैध निर्माण तोडने, तीन महीने से बंद पडी रोड लाईटे ठीक करने, जाम पडी नालियो कि सफाई नही होने पर आज गंगाशहर नगर निगम कार्यालय मे भाजपा नेता कैलाश बाकोलिया व राजाराम सिगंड ओ. बी. सी. मोर्चा शहर जिलाध्यझ के नेतृत्व मे कार्यालय प्रभारी जगदीश खिचड, नेक मोहम्मद आदि का घेराव कर प्रदर्शन किया इस अवसर पर पार्षद शिवचंद पडिहार, मनोज छीपा, जयदयाल गोदारा, जगन्नाथ योगी, कालु सारस्वत मनीष पुगलिया, महेश प्रजापत, मोहन लाल कुम्हार, प्रकाश सोनी आदि थे कार्यालय प्रभारी जगदीश खिचड ने 2 दिन मे अतिक्रमण तोड़ने व रोड लाईटे ठीक करने का आश्वासन दिया

Author