Trending Now












बीकानेर, वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक एवं सम्बद्ध वेटरनरी कॉलेजों में उपलब्ध सीटो पर बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. डिग्री पाठ्यक्रम (सत्र 2021-22) में प्रवेश आवंटन हेतु ऑनलाईन कॉउसलिंग कर अलग-अलग महाविद्यालयों में सीट आवंटन पश्चात् प्रमाण-पत्र सत्यापन कर शुल्क जमा करवाने हेतु व्यक्तिगत रूप से बीकानेर वेटरनरी कॉलेज में बुलाया गया है। चेयरमैन स्नातक प्रवेश मण्डल प्रो. आर.के. सिंह ने बताया कि बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के तीन सघंटक महाविद्यालयों वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर, वेटरनरी कॉलेज, नवानियां उदयपुर एवं पी.जी.आई.वी.ई.आर. जयपुर के साथ-साथ, अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन, जयपुर, एम.जे.एफ. वेटरनरी कॉलेज चौमू, अरावली वेटरनरी कॉलेज, सीकर, एम.बी. वेटरनरी कॉलेज, डूंगरपुर, महात्मा गांधी वेटरनरी कॉलेज भरतपुर , आर. आर. कॉलेज ऑफ वेटरनरी एण्ड एनिमल साइंस, देवली (टोंक) सम्बद्ध प्राइवेट वेटरनरी महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। इन महाविद्यालयों के लिए प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को उनके आर.पी.वी.टी. 2021 की मेरिट, ऑनलाईन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फार्म में चुने महाविद्यालयों की प्राथमिकता एवं आरक्षित कोटे के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। पूर्व काउंसलिंग के बाद अपग्रेड प्रक्रिया के तहत 45 विद्यार्थियों को विभिन्न कॉलेजों में रिसफल किया गया। उन्होंने आज अपनी रिपोर्टिंग कर कॉलेज आवंटन प्रक्रिया को पूर्ण किया है। शनिवार को चौथे राउड कीे काउंसलिंग के दौरान पूर्व में 208 रिक्त सीटों के विरूद्ध ऑनलाइन आवंटन के पश्चात् प्रमाण-पत्र जांच एवं फीस जमा करवाने की प्रक्रिया जारी है। इन महाविद्यालयों में रिक्त रही सीटों के लिए अगली ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु अभ्यर्थियों को पूर्व में सूचित कर दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।

Author