Trending Now












राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण असंगठित मजदूर यूनियन के द्वारा 20 अक्टूबर 2021 पंचम वार्षिक अधिवेशन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि जय किशन भारी वह नरेश गोयल जी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया उद्घाटन भाषण में जयकिशन भारी ने श्रम विभाग की सरकारी योजनाओं को बता कर मजदूरों से आह्वान किया कि सरकार की बहुत सी योजनाएं मजदूरों के लिए चल रही है जो गरीबों के हितों के लिए है लेकिन मजदूर इन से वंचित है मजदूरों को यूनियन के प्रति एकता बनाए रखने का आह्वान किया गया अधिवेशन के वशिष्ठ अतिथि श्री कन्हैया लाल भाटी तथा महेश व्यास जी ने कहा कि मजदूर अपना खून पसीना बहाता है तब उसे अपना लाभ मिल पाता है हमें सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी यूनियन के कार्यालय से मिल सकती है जिसका हमें लाभ लेना चाहिए सम्मेलन को संबोधित करते हुए हमारे बीच उपस्थित सेवानिवृत्त संयुक्त श्रम आयुक्त श्रम विभाग से श्री आर पी पूनिया साहब ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों की एकता राजस्थान की संस्कृति और उनका संगम सभी यूनियन से मिलजुल कर लाभ प्राप्त करने से मिलती है संगठन में शक्ति होती है तभी तो मजदूरों को उनके लाभ मिल पाते हैं संगठन में संबोधित करते हुए असंगठित मजदूर यूनियन के प्रदेश महामंत्री श्री नवीन आचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए उसका लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा मजदूर अपने संगठन के प्रति वफादार बने संगठन को मजबूत बनाए रखें तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का संगठन से मिलकर लाभ प्राप्त करते रहें इसके बारे में जानकारी दी आज के इस यूनियन के पंचम वार्षिक अधिवेशन में संचालन मुख्य अतिथि श्री नरेश गोयल जय किशन जी भारी श्री कन्हैया लाल भाटी श्री आर पी पूनिया साहब श्री सत्य प्रकाश जी आचार्य श्री महेश कुमार व्यास श्री एजाज मोहम्मद जी असलम जी सिद्दीकी साहब संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शबनम बानो ने सभी माननीय अतिथियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने इस व्यस्त समय में पधार कर मजदूरों का उद्बोधन किया जिससे उनको एक नई दिशा मिलेगी संगठन की अध्यक्षता शबनम बानो ने असंगठित मजदूर यूनियन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने संगठन में बहुत समय दिया है तथा मजदूरों को उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरणा देकर गौराविंत किया है सभी यूनियन के पदाधिकारीयों का धन्यवाद दिया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारी प्रदेश महामंत्री श्री नवीन आचार्य राम कुमार साध रेवंत राम मेघवाल गणपत राम मेघवाल शबनम कादरी मुमताज शेख श्री अशोक जी कच्छावा लूणाराम मेघवाल दाऊ लाल जी हर्ष श्री विष्णु भदानी शाहरुख खान रवि आचार्य वे यूनियन के समस्त पदाधिकारी ने पिछले वर्ष कोरोना कॉल में अच्छे मार्क्स लाकर अपने परिवार को गौरवान्वित किया उन विद्यार्थियों को बैग मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सभा में उपस्थित सभी अतिथि गणों का साफा व शॉल पहनाकर तथा मोमेंटो देकर स्वागत किया गया पिछले साल जिन मजदूर घरों से उनके पिता का साया उनके सर पर से उठ गया था तथा जिनकी पत्नियों को विधवा का रूप धारण करना पड़ा उन महिलाओं को सिलाई मशीन देकर उनके बच्चों का भरण पोषण करने के लिए संगठन की तरफ से एक छोटा सा प्रयास किया गया प्रदेश महामंत्री श्री नवीन आचार्य के द्वारा पीबीएम में संचालित असहाय सेवा संस्था के श्री राजकुमार जी खडगावत वह उनकी पूरी टीम कसोल साफा वह मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष ब्रजराज आचार्य का मंच पर बुलाकर सम्मान किया गया सम्मानित की कड़ी में राजस्थान मजदूर महासंघ के सभी पदाधिकारियों को मंच पर एकत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया

Author