Trending Now




बीकानेर,केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री,अनुराग सिंह ठाकुर,पिछले कुछ समय से अलग-अलग प्रिंट एवं इलेक्ट्रिोनिक मीडिया समूह द्वारा आपराधिक वारदात को लेकर ‘बिश्नोई गैंग’ शब्द का प्रयोग किया जा रहा है, जो कि समूचे बिश्नोई समाज के लिए घोर आपत्तिजक एवं अपमानजनक है। विभिन्न मीडिया ग्रुपों द्वारा अपने समाचारों में ‘ बिश्नोई गैंग’ शब्द प्रयोग करने से पूरे बिश्रोई समाज में गहरा रोष है। अच्छे और बुरे व्यक्ति हर जाति व समुदाय में होते हैं, लेकिन इस प्रकार से पूरे समाज के बारे में अपशब्द लिखना अत्यंत निंदनीय है। इसको लेकर पूर्व में अखिल भारतीय विश्नोई महासभा की ओर से मीडिया संस्थानों को चेताया गया था, उस समय कई बड़े मीडिया ग्रुपों ने आश्वासन दिया था कि भविष्य में ‘बिश्नोई गैंग’ शब्द का प्रयोग नहीं किया जाएगा, परंतु एक बार फिर से पंजाब में हुई घटना के बाद इस शब्द का बार-बार प्रयोग करके समूचे बिश्नोई समाज का अपमान किया जा रहा है, जो कि सहनीय नहीं है।

अखिल भारतीय बिश्रोई महासभा का संरक्षक होने के नाते बिश्रोई समाज की तरफ से मेरा आपसे अनुरोध है कि मीडिया संस्थानों को निर्देश दिया जाए कि भविष्य में बिश्नोई गैंग’ शब्द का प्रयोग किसी भी समाचार या इलेक्ट्रोनिक चैनलों पर चलने वाले कार्यक्रमों में न किया जाए। महोदय, अगर मीडिया समूह इसी तरह बिश्नोई समाज की भावनाओं से खिलवाड़ करते रहे अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा कानूनी कार्यवाही सहित मीडिया संस्थानों के बहिष्कार बारे विचार करने के लिए मजबूर होगी।भवदीय,कुलदीप बिश्नोई

Author