बीकानेर,ओबीसी जागरण मंच राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि ओबीसी जागरण मंच राजस्थान के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के मार्फत देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को नीट परीक्षा में केंद्रीय कोटे में 27% आरक्षण दिए जाने पर और ईडब्ल्यूएस के माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़े स्वर्ण जाति के बंधुओं को 10% प्रतिशत आरक्षण दिए जाने पर पत्र लिख कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार व्यक्त किया है ।
श्री अशोक बोबरवल ने कहा कि ओबीसी समाज के उद्धार के लिए दृढ़ संकल्पित भाजपा पार्टी और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार के निर्णय से एमबीबीएस, एमडी,एमएस, डिप्लोमा, बीडीएस, एमडीएस में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय कोटा (ए आई क्यू) में ओबीसी समाज के छात्र छात्राओं के लिए 27% सीटें आरक्षित करने पर समस्त बीकानेर सहित राजस्थान के ओबीसी जगरण मंच राजस्थान हृदय की अनंत गहराइयों से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।
मंच के प्रदेश महामंत्री पुनीत स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन में वर्तमान शैक्षणिक वर्ष 2021 से स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा, दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों एमबीबीएस, एमडी, एमएस, डिप्लोमा बीडीएस, एमडीएस के लिए अखिल भारतीय कोटा (एआइक्यू) में ओबीसी के लिए 27% प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह निर्णय पिछड़े वर्ग एवं पिछड़े समाज को उचित आरक्षण प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार के प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करता है।
मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष ओर बीकानेर के उप महापौर राजेन्द्र पंवार ने कहा कि इस निर्णय से देश में पिछड़े वर्ग एवं समाज के हजारों लाखों विद्यार्थी प्रतिवर्ष लाभान्वित होंगे ओबीसी समाज के विभिन्न जाति वर्गों के लोग लंबे समय से केंद्रीय कोटा में ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे थे जिसे जन समर्पित और ओबीसी के भावनाओं को समझने वाली सरकार ने पूरा किया इसके लिए हम माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय की अनंत अनंत गहराइयों से स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं । ओबीसी जागरण मंच के मंत्री पार्षद माणक कुमावत ने मोदी जी के इस निर्णय से हजारों ओबीसी विद्यार्थी डॉक्टर बनेंगे हम 10% ईडब्ल्यूएस के निर्णय से सामान्य वर्ग के कमजोर और आर्थिक पिछड़े व्यक्तियों को डॉक्टर बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा भारत सरकार के इस निर्णय के लिए संपूर्ण देश के ओबीसी समाज और ईडब्ल्यूएस में सम्मिलित स्वर्ण समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस निर्णय का हृदय की गहराइयों से स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं।
इस कार्यक्रम में ओबीसी जागरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, प्रदेश महामंत्री पुनीत स्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष ओर उपमहापौर राजेंद्र पवार, प्रदेश मंत्री पार्षद माणक कुमावत,किशन संवाल, नरसिंह सेवग, कमल गहलोत, दीपक गहलोत, अरविंद कुमावत, त्रिलोक चंद गेधर, श्रवण कुमार बोबरवल, आसुराम बोबरवल, एडवोकेट संजय रामावत, एडवोकेट लालचंद सुथार, रमेश सोनी, मगाराम नाई, रघुवीर प्रजापत, विजय सिंह परिहार, सुनील आचार्य,सुनील कुमार सेवग,पवन जोशी, अर्जून कुमावत,अशोक कुमावत सहित सैकड़ों ओबीसी समाज के लोग शामिल रहे।
इसी के साथ भारतीय प्रजापति हिरोज ऑर्गेनाइजेशन राजस्थान के प्रदेश संयोजक अशोक बोबरवल के नेतृत्व में BPHO द्वारा ओबीसी के केंद्रीय कोटे में 27 % आरक्षण का धन्यवाद ओर आभार पत्र अर्जुन राम जी मेघवाल के मार्फ़त भेजा गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर, राष्ट्रीय सचिव किशन संवाल,अरविंद कुमावत,आशुराम बोबरवल, श्रवण बोबरवल, अर्जुन कुमावत,सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।