
बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी कर्मचारी संगठन ने मंडल आयोग के अध्यक्ष रहे श्रद्धेय बी पी मंडल साहब की जयंती बड़े धूम-धाम के साथ मनाई। मंडल सचिव अनिल कुमार के नेतृत्व में बी.पी. मंडल साहब के योगदान को सभी उपस्थित संगठन पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष आदर के साथ स्मरण किया गया। इस मौके पर एनडब्लूआरईयू के मंडल मंत्री एवं जेसी बैंक डायरेक्टर राकेश यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मंडल साहब के योगदान पर प्रकाश डाला। एससी – एसटी एसोसियेशन से सुनील मीणा और सुभाष मीणा ने भी पिछड़े समाज के लिए मंडल साहब के योगदान पर विस्तार से बताया। मंडल जयंती के अवसर पर राजेंद्र सिंह तुषार कांत प्रसाद, राजेंद्र यादव , नरेश सैनी , दीपक माथुर , मुकेश यादव , कजोड़ मल सैनी , पुष्पेंद्र सिंह, विकास शर्मा, रीतिक सिंह , शंकरलाल स्वामी सहित काफी सारे रेलकर्मियों ने धूमधाम से मंडल जयंती मनाई और उनके योगदान को पिछड़े समाज के लिए वरदान के रूप में याद किया। गौरतलब है कि पूरे देश भर के सरकारी नौकरियों में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश मंडल आयोग द्वारा किए गए थे, जिसे आगे चलकर तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ने लागू किया था।