
बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे ओबीसी एंप्लॉईज एसोसिएशन ने मंडल कमीशन के अध्यक्ष रहे पूरे देश में ओबीसी वर्ग को आरक्षण दिलाने के मुख्य सूत्रधार, पिछड़ों के मसिहा , सामाजिक क्रांति के नायक बी.पी मंडल साहब की पुण्यतिथि, दिनांक 13 अप्रैल को सायंकाल में जयपुर जंक्शन स्थित एसोसिएशन कार्यालय में मनाई गई । एसोसिएशन की तरफ से मंडल सचिव अनिल कुमार के नेतृत्व में, राजेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, रामनिवास सैनी , मुकेश कुमार यादव, कजोड़मल सैनी , हंसराज गिठाला, अशोक कुमार , इंद्रजीत योगी , रमेश सैनी , सहित काफी सारे ओबीसी वर्ग के रेल कर्मचारियों ने एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धेय बीपी मंडल साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके पद चिन्हों पर चलते हुए ओबीसी वर्ग को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लिया।