Trending Now




बीकानेर,विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर पीबीएम के राजकीय ब्लड बैंक परिसर में राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ नौरंग लाल महावर के आह्वान पर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स, अधिकारियों, तकनीशियन और नर्सिंग स्टाफ के साथ साथ बीकाणा ब्लड सेवा समिति के पदाधिकारियो एवं लाइव रक्तदाताओं और ब्लड बैंक से जुड़े नियमित स्वैच्छिक रक्तदाताओं, संस्थाओं को तम्बाकू से दूर रहने की शपथ दिलवाई गयी। जिसमें 40 जनों ने शपथ पत्र भरकर और 141 जनों ने ऑनलाइन प्रपत्र भरकर शपथ ग्रहण की। बीकाणा ब्लडसेवा समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने बताया कि इस कार्यक्रम में ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ एन. एल. महावर, डॉ कुलदीप मेहरा, डॉ कालूराम मेघवाल, डॉ मनोज सैनी, डॉ विकास कालेर, डॉ सोनम आल्हा, इंचार्ज सुरेंद्र प्रजापत, वरिष्ठ लैब तकनीशियन एवं इंचार्ज सहायक जगदीश सारस्वत, बीकाणा ब्लड सेवा समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी, भैरूरतन ओझा, दीपक सारस्वत, रविशंकर ओझा, गजेन्द्र सिंह दहिया, फीमेल ब्लड ग्रुप की रक्तमित्रा आशा जी पारीक, रेडियोलॉजी सहायक कविता देवेन्द्र सारस्वत, पूजा मोहता, रूपम मखेचा, चेतना मेहरा, स्वाति स्वामी, 94.3 एफ एम के आर. जे. निश्चय और पीबीएम ब्लड बैंक टैकनीशियन और नर्सिंग स्टाफ में ओमप्रकाश चौधरी, अजय शर्मा, भुवनेशदत्त शर्मा, प्रियंका कस्वां, राजदेवी, कविता तँवर आदि भी उपस्थित रहें और शपथ ग्रहण कर अपने जागरूक नागरिक होने की मिशाल कायम की। हम सभी को तम्बाकू सेवन से दूर रहकर स्वस्थ जीवन जीना चाहिए और वर्ष में 3-4 बार रक्तभेंट अवश्य करनी चाहिए।

Author